बडी खट्टाली~झिलमिल रोशनी में मनी कार्तिक पूर्णिमा ।हथनी किनारे शिव घाट पर लगा छप्पन भोग~~

बडी खट्टाली.. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम खट्टाली के शिव घाट पर विशेष आयोजन हुआ। हथिनी किनारे स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिव घाट पर सैकड़ों दीपक की रोशनी में क्षेत्रवासियों ने हथिनी में दीपदान किया,झिलमिल करते घाट का प्रतिबिंब हथिनी के जल में मानो जल क्रीडा कर रहा था। व भगवान गोविंदा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया ।इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने पहले मां हथनी की पूजा की पश्चात शिव घाट को 1111 दीपमाला की रोशनी से सजाया गया तथा फिर मा हथनी के आंचल में जगमगाते दीपकओ को प्रवाहित किया गया।
पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा के अनुसार 70 वर्ष में इस पूर्णिमा पर जो नक्षत्र गोधूलि बेला में मौजूद थे वह सभी का कल्याण करने वाले थे तथा इस अवसर पर दीपदान का विशेष महत्व है पंडित शर्मा के अनुसार दीपों की रोशनी से सिर्फ नदी किनारे ही जगमग नहीं हुए बल्कि जिन परिवारों ने दीपदान किया उन परिवारों के घरों में भी सुख शांति एवं समृद्धि की रोशनी जगमग आएगी।कार्यक्रम का समापन रात्रि 8 बजे मां हथिनी अभिषेक के साथ हुआ पश्चात महा आरती भी की गई तथा हथिनी तट पर विराजित भगवान सिद्धेश्वर महादेव को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया इस अवसर पर ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन चारभुजा महोत्सव समिति ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेश चंद्र वर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहकर धर्म लाभ लेते दिखे।


Share To:

Post A Comment: