बैतूल~माचना के स्वरूप सौंदर्य के लिए कोई कसर नही छोड़ी जावेगी - नरेन्द्र मिश्रा~~

सचिन शुक्ला बैतूल~~

शाहपुर - कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर  माँ माचना के किनारे घाट  पर  शाम को नगर वासियो द्वारा दीपदान किया गया । ततपश्चात माँ माचना की मूर्ति की पूजा अर्चना कर आरती की गई ।
माचना जयंती के अवसर पर माचना घाट का ग्राम पंचायत द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा।घाट पर गंदगी करने वालो पर  जुर्माना का प्रावधान रखा गया है घाट पर शिकायत नंबर भी ग्राम पंचायत ने लिखा है  धिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा  घाट परिसर में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना होगा।
दीपदान करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जो  देर रात तक चलता रहा । कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा  सरपंच मंगीता बाई,  मुकेश इवने जिला पंचायत सदस्य ,अरुण गोठी , नवनीत मालवीय , शांतिलाल तातेड़ ,अम्बिका मिश्र , कमल परसाई , मोहन सोनी , खेमचन्द गुप्ता , विजय मिश्रा  आदि समेत सभी सभासद मंच पर मौजूद रहे। ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि  माचना के स्वरूप को निखारने के लिये ग्राम कोदारोटी से ग्राम काँटावाडी तक 10 बैराज शासन से स्वीकृत कराये हैं जल्द ही काम चालू होगा । श्री मिश्रा ने कहा कि माचना के स्वरूप को सुधारने और निखारने में  कोई कसर नही छोड़ी जावेगी । कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के स्वागत का मंच संचालन कविराज मनोज शुक्ल हिंदुस्तानी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप गुप्ता ने किया । नगर पुलिस का सहयोग सुबह से देर रात तक रहा पुलिस जवानों एवं अधिकारियों ने व्यवस्था चुस्त दुरूस्त संभाले रखी ।
उपसरपंच अमित महतो माचना उत्सव समिति अध्यक्ष कमल परसाई ने उपस्थित प्रतिनिधियों का और नगर वासियो  अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।


Share To:

Post A Comment: