*आलीराजपुर~भारत गौरव राष्ट्र संत परम पूज्य मुनी श्री १०८ पुलकसागरजी गुरुदेव ससंघ की मंगल विहार पदयात्रा का जिले में आगमन*~~
*विधायक मुकेश पटेल ने की राष्ट्र संत की आगवानी*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर 📲9993116518~~
दिगंबर जैन समाज के राष्ट्रसंत परम पूज्य पुलक सागर जी महाराज का अलीराजपुर जिले में आज गुजरात राज्य की ओर से मध्य प्रदेश जिले में ग्राम छकतला की ओर से प्रवेश हुआ जहां पर संत श्री की विधायक मुकेश पटेल सहित अन्य नागरिकों व जैन समाज जनों ने अगवानी की ।छकतला ग्राम में संत श्री को धूमधाम से ढोल धमाके के साथ पुष्प वर्षा करते हुए मंगल प्रवेश कराया गया छकतला के समीप ग्राम भोपाल या में संत श्री का रात्रि विश्राम हुआ संत श्री का अलीराजपुर नगर में शुक्रवार को मंगल प्रवेश होगा जहां पर पूरे नगर की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। ग्राम छकतला में संत श्री की अगवानी के समय पूर्व पार्षद नंदकिशोर गुप्ता, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष अगाल छकतला के पूर्व सरपंच उरसान भाई धोरट के सरपंच जमराला भाई कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल ठकराला युवा कांग्रेस नेता राहुल भयड़िया आदि ने स्वागत किया वहीं ग्राम भोपाल या में पड़ाव के दौरान जैन तीर्थ लक्ष्मणि ट्रस्टी प्रकाश चंद जैन राजकुमार जैन प्रफुल्ल जैन औछबलाल जी जैन
मनीष जैन लोकेश जैन राशिल जेन आदि ने संत श्री से अलीराजपुर में प्रवास करने और आतिथ्य स्वीकार करने का निवेदन किया जिसे संत ऋषि ने स्वीकार कर लिया।
Home
आलीराजपुर
*आलीराजपुर~भारत गौरव राष्ट्र संत परम पूज्य मुनी श्री १०८ पुलकसागरजी गुरुदेव ससंघ की मंगल विहार पदयात्रा का जिले में आगमन*~~
*विधायक मुकेश पटेल ने की राष्ट्र संत की आगवानी*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर 📲9993116518~~
Post A Comment: