*मनावर ~7 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले तहसील कार्यालय का भूमि पूजन किया गया*                              

*मनावर को जिला बनाने की योजना पर होगा सर्व सुविधायुक्त भवनों का निर्माण कार्य विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~

निलेश जैन मनावर ~~

आज नगर के समीप ग्राम डोंचा में तहसील कार्यालय का भूमिपूजन मनावर उमरबन विधायक डॉ हीरालाल अलावा की विशेष पहल पर विधानसभा करीब 7 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले विशाल भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ गेती लगाकर किया गया। विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि आने वाले समय में मनावर का विकास कार्य गति से होगा। साथ ही नगर का तहसील छोटा भी पड रहा है । उक्त तहसील भवन सर्वसुविधा युक्त निर्माण कार्य होगा तथा भविष्य में मनावर जिला बनाने के लिये जो प्रयास किये जा रही है उसी के तहत पूरी भवन बनाने की योजना चल रही है । भूमिपूजन के कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र मण्डलोई , एसडीएम सत्यनारायण दरों, तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, लोक निर्माण विभाग एसडीओं मनोज बाथम, पूलिस एसडीओपी आनन्द वास्केल, काग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराम पाटीदार, केदार पाटीदार, नारायण जौहरी, राहुल डावर, सचिन भावेल राजा वास्केल, सुनील इश्के, तथा जयस के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।


Share To:

Post A Comment: