पाटी~नर्मदा परिक्रमावाशियो को कराया जा रहा सदाव्रत भोजन~~

कमल खरते पाटी~~

पाटी :- पाटी नगर में जन सहयोग से माँ नर्मदा परिक्रमा वासियो सेवा समिति द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए भोजन ओर रात्रि विश्राम की सदाव्रत व्यवस्था नगर में  की जा रही है, साथ ही परिक्रमावासी को
भरपेट भोजन भी कराया जा रहा है, भोजन प्रतिदिन अलग-अलग बनाया जाता हैं, बोकराटा रोड स्थित साई मंदिर के पास साई धर्मशाला में साई समिति द्वारा प्रतिदिन नर्मदा परिक्रमा वाशियों के लिए भोजन तैयार कर सेवा दे रहे हैं, समिति के सहयोग से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जहां पर रोज 50 से अधिक परिक्रमा वाशी धर्मशाला में रुकते है ,ओर उनके लिए समिति सदस्य स्वयं भोजन तैयार कर अपनी सेवा देते है, वही उपवास वाले परिक्रमा वाशी के लिए भी साबू दाना की खिचड़ी की व्यवस्था भी करते है। समिति सदस्यों ने बताया कि समिति के सहयोग से प्रतिदिन नर्मदा परिक्रमा वाशियो को भरपेट भोजन कराया जाता है, समिति सदस्य स्वंय भोजन तैयार कर स्वंय परोसते है अपनी सेवा देकर सेवा का लाभ उठाते हैं। सर्दियों के मौसम में प्रतिदिन परिक्रमा वासियो की संख्या 100 से अधिक हो जाती है एवं रात्रि में 50 से अधिक लोग विश्राम करते है,जिनकी पूरी सेवा समिति सदस्यों के द्वारा की जाती है।


Share To:

Post A Comment: