बड़वानी~प्रदेश के गृह मंत्री ने ग्रामों में पहुंचकर किया पुलिया निर्माण का भूमि पूजन~~
बड़वानी / प्रदेश के गृह मंत्री एवं राजपुर के विधायक श्री बाला बच्चन ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 2 ग्राम देवनली एवं लफनगांव पहुंचकर बनने वाली पुलियाओ का भूमि पूजन किया।
प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने शनिवार की शाम को ग्राम देवनली के अवास्यापुरा नाले पर बनने वाली पुलिया का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम लफनगांव के सस्त्यापुरा- खापरखेड़ा मार्ग पर बनने वाली पुलिया का भी भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थितो को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र विकास के लिए वे हमेशा तैयार है जब भी ग्रामीण जनों को आवश्यकता होगी वह क्षेत्र का दौरा कर विकास के कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण इसी प्रकार करते रहेंगे ।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह दरबार, किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्यार सिंह दरबार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री नासिर शेख सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Post A Comment: