बैतूल~शाहपुर सरपंच दिल्ली में आयरन महिला अवार्ड से हुई सम्मानित बिहार के मुख्यमंत्री ने दी बधाई~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
शाहपुर -इंडो-नेपाल समराशता आर्गेनाईजेशन द्वारा नई-दिल्ली में 31 अक्तूबर को आयरन मैन पूर्व उपप्रधानमंत्री वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस एवं आयरन महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य दिवस पर भारत-नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन एवं विचार प्रजेटेंशन का भव्य कार्यक्रम कृष्णन मेनन भवन में नई-दिल्ली में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में काठमांडू नेपाल सरकार के प्रथम एवं वर्तमान उपराष्ट्रपति के विशेष सलाहकार एवं बैंकांक आॅफ इंग्लैंड गर्वनर प्रत्याशी महावीर प्रसाद टोरडी ने भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति के पुन:उत्थान के उद्देश्य से आयरन मैन वल्लभभाई पटेल एवं इंदिरा गांधी के छायाचित्र पर मार्ल्यापण किया. कार्यक्रम में अतिथिगण महामंडेलेश्वर एवं कंप्यूटर बाबा प्रकाशानंद बाबा, उपराष्ट्रपति नेपाल एपी सिंह, सीनियर एडवोकेट दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय एलसी भारती, खबरों की दुनिया के संपादक महावीर प्रसाद टोरडी एवं नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार प्रो. अनुला मौर्य एवं कई विशिष्ट अतिथियोें ने कार्यक्रम में आयरन महिलाओं को सम्मानित किया. इस अवसर बैतूल जिले के शाहपुर ग्राम पंचायत सरपंच मंगिताबाई उइके को आयरन लेडी से सम्मानित किया गया. गौरतलब हो कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय ने भारत के विभिन्न राज्यों की सौ प्रतिभागियोंं ने शाहपुर सरपंच मंगिताबाई उइके का चयन आयरन महिला सम्मान एवं अवार्ड के लिए किया गया था. सौ चुनिंदा प्रतिभागियों में शामिल शाहपुर सरपंच मंगिताबाई उइके को नेपाल की सम्मानीय टोपी, अभिनंदन पत्र, मेडल, शाल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. उक्त सम्मान मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शाहपुर सरपंच मंगिताबाई उइके को उक्त अवार्ड मिलने पर मंच से बधाई दी. इस अवसर पर जेडीयू के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे.
Home
बैतूल
बैतूल~शाहपुर सरपंच दिल्ली में आयरन महिला अवार्ड से हुई सम्मानित बिहार के मुख्यमंत्री ने दी बधाई~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
Post A Comment: