बड़वानी~उत्कृष्ट विद्यालय को और उत्कृष्ट बनाने हेतु भेजा जायेगा विभाग को प्रस्ताव~~
बड़वानी / जिला मुख्यालय पर संचालित उत्कृष्ट विद्यालय अपने शत - प्रतिशत परीक्षा परिणाम के कारण प्रदेश में विशिष्ट स्थान बनाये हुआ है। इस संस्था की व्यवस्थाओं को और उत्कृष्ट बनाने हेतु समुचित विस्तार का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा । जिससे विद्यार्थियो को और उच्च स्तर की सुविधाए मिले ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न शाला प्रबंधन समिति की बैठक में उक्त सहमति सर्वसहमति से की गई । बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चैहान, संस्था के प्राचार्य श्री आरएस जाधव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डुडवे, डाइट प्राचार्य श्री एमएल वास्कले, प्रभारी सहायक आयुक्त श्री आर सी मालवीय, पालक श्री निजमुद्दीन पठान, श्रीमती प्रार्ची भालेराव सहित अन्य विभागो पदाधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में हुये निर्णय
ऽ संस्था में छात्रो ओर बेहतर सुविधा दिलाने हेतु नवीन प्रयोगशाला कक्ष, बास्केटबाल एवं बेटमिंटन मैदान, लायब्रेरी कक्ष, विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल की तार फेसिंग, छात्रावास निर्माण, छात्रावास एवं शिक्षण संस्था में ओर स्वच्छता परिसर बनाने, अधीक्षक कक्ष का निर्माण, का समुचित प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा जाये। जिससे स्वीकृति एवं पर्याप्त आवंटन प्राप्त हो सके ।
ऽ छात्रो की सुविधा के मद्देनजर नगर पालिका बड़वानी खेल मैदान पर बंद लाईट को अपनी टीम भेजकर अविलम्ब चालू करवायेगी । जिससे खिलाड़ियो को प्रातःकालीन एवं सायंकालीन गतिविधियो में सुविधा रहें ।
ऽ विद्यार्थियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तत्काल पुराने वाटर कुलर की मरम्मत करवाते हुये नया आरो सिस्टम लगाया जाये ।
ऽ संस्था के समस्त विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर उत्तीर्ण हो इसके लिये संस्था में रिक्त गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य के शिक्षको की पदपूर्ति करवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये ।
ऽ संस्था में संचालित वर्चुअल क्लास हेतु नेट कनेक्टीविटी बेहतर बनाने हेतु स्वान का एफआर टावर लगवाया जाये जिससे नेट कनेक्टीविटी ओर बेहतर हो सके ।
ऽ स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विद्यार्थियो का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाये ।
Post A Comment: