रिंगनोद~शान और शौकत से मनाया जश्न पेश की दुरुद ओ सलाम ईद मिलादुन्नबी का पर्व~~

अनुराग डोडिया रिंगनोद~~

पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की विलादत का पर्व ईद मिलादुन्नबी  रविवार को पूरे एहतेराम के साथ नगर के मुस्लिम समाजजनों ने धूमधाम से मनाया । इस वर्ष जिले में धारा 144 के लागु होने के कारण चल समारोह की अनुमति प्रशासन द्वारा नही दी गई जिस पर नगर के मुस्लिम समाजजनों ने सरदारपुर एसडीएम ,एसडीओपी से चर्चा के बाद समाजजनों की सहमति से चल समारोह नही निकाल लेने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर रिंगनोद जमात खाने पर कुराने पाक की तिलावत करने वाले बच्चों  ने नबी पाक की शान नात और दुरूद ओ सलाम पेश किया। इस मुबारक दिन पर समाज के कालू कुरैशी,असलम चक्कीवाला,दबीर मोहम्मद कुरैशी,कमरुद्दीन शाह,सानु शाह ने मदरसे के बच्चों को नजराना और रिंगनोद के हाजी रेहमत खान,हाजी मंजूर अली सैय्यद ,हाजी आफ़ताब कुरैशी के हाथो  इनाम दिलवाए साथ ही सभी समाजजनों के लिए मीठे दूध,स्वल्पाहार की व्यवस्था अतीक कुरैशी,हारून खान की और से की गई। कार्यक्रम के समापन पर मौलाना अब्दुल रशिद ने देश की खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी।  कार्यक्रम में सरदार पटेल, अकबर खान, असगर अली ,,शरीफ खान लताफत हुसैन,  निसार अली, असलम चक्कीवाला ,मुस्तफा खान,सदर काले खान, नूर अली सैयद ,कालू कुरेशी ,सरफराज कुरेशी, अशफाक ठेकेदार, शमशेर खान दद्दू भाई,अफजल अली सैयद ,अरशद कुरैशी नसरत खान, जाकिर कुरेशी, अनवर खान, मुन्ना भाई, गफूर खान, हनीफपठान, जावेद मोहम्मद कुरेशी, कमरुद्दीन शाह, निसार अली ,हमीद भाई, नशरत  खान सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजुद रहें। शाम को समाजजनो का लंगर ए आम का प्रोग्राम हुआ।


Share To:

Post A Comment: