बड़वानी~लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिव हुये निलम्बित ~~
बड़वानी /जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत जुनापानी के सचिव श्री आपसिंह दोहरिया एवं ग्राम पंचायत घटिया के पंचायत सचिव श्री गुमान डुडवे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में उक्त दोनो पंचायत सचिवो का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पानसेमल नियत किया है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त दोनो पंचायत सचिवों द्वारा किसी भी योजना में संतुष्टिजनक कार्य नही किया जा रहा था। वही मनरेगा अंतर्गत मात्र 6 से 15 प्रतिशत लेबर बजट प्राप्त किया गया था जो अत्यन्त खेदजनक था । इसी प्रकार हितग्राहीमूलक एवं सामुदायिक कार्यो में भी लक्ष्यपूर्ति के तरफ ध्यान नही दिया जा रहा था ।
Post A Comment: