बड़वानी~आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत विकासखण्ड स्तरीय शिविरों का होगा आयोजन ~~

बड़वानी /आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में की ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार - प्रसार क्रियान्वयन तथा विभागीय स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनो का निराकरण भी मौके पर ही किया जायेगा ।
       कलेक्टर श्री अमित तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार यह शिविर 15 नवंबर को विकासखण्ड ठीकरी में, 30 नवंबर को विकासखण्ड राजपुर में, 11 दिसम्बर को विकासखण्ड बड़वानी में, 27 दिसम्बर को विकासखण्ड पाटी में, 10 जनवरी 2020 को विकासखण्ड निवाली में तथा 24 जनवरी 2020 को विकासखण्ड पानसेमल में  लगाया जायेगा ।


Share To:

Post A Comment: