बड़वानी ~लायसेंस बनाने में लगने वाले मेडिकल प्रमाण पत्र की हो जाॅच~~

जनसुनवाई में नगर के रहवासी श्री मोहम्मद फैयाजुद्दीन हाशमी ने आवेदन देकर बताया कि आरटीओ कार्यालय में लायसेंस बनाने के दौरान एमबीबीएस डाक्टर का मेडिकल प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। किन्तु उन्होने कई लायसेंसधारियो से बात की, किसी ने भी प्रमाण पत्र देने की पृष्टि नही की, अतः लायसेंस बनाने के दौरान किस डाक्टर का प्रमाण पत्र लगाया जा रहा है, वह मान्य है या नही, इसकी जाॅच कराई जाये । इस पर कलेक्टर ने आवेदन को एडीएम के पास भेजकर स्वयं जांच करने एवं प्राप्त तथ्यो से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये ।


Share To:

Post A Comment: