बड़वानी ~जागृति संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक ग्राम बोरलाय मैं संपन्न~~
आज दिनांक 11 नवम्बर को जागृति संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक ग्राम बोरलाय के संकुल कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें जिसमें संकुल स्तर के अंतर्गत आने वाले 28 ग्रामो की स्वंय सहायता समूहों की दीदियों द्वारा भागीदारी की गई , सामान्य सभा मे संकुल स्तर के आय - व्यय का ब्यौरा समस्त सदस्यों के मध्य पढ़ कर सुनाया गया साथ ही आगामी संकुल स्तरीय / ग्राम स्तरीय / हितग्राही मूलक गतिविधियों के संचालन का प्लान भी पढ़ कर बताया गया ।
सामान्य सभा बैठक में ग्राम स्तर पर पंजीकृत समस्त ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों को ग्राम सगठन संचालन सबंधित उचित दिशा निर्देश संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष द्वारा दिये गए ,
कार्यक्रम में स्वस्थ विभाग द्वारा चलाये जा रहे "" निरोगी काया अभियान"" अन्तर्गत समूह की दीदियों का स्वस्थ परीक्षण किया गया व स्वस्थ सम्बंधी विशेष सलाह दी गई ।
कार्यक्रम संचालन मध्यप्रदेश डे . राज्य आजीविका मिशन विकासखण्ड बड़वानी के अमले द्वारा किया गया ,
एवं मध्यप्रदेश डे .राज्य आजीविका मिशन जिला बड़वानी द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया गया ,
Home
बड़वानी
बड़वानी ~जागृति संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक ग्राम बोरलाय मैं संपन्न~~
Post A Comment: