बड़वानी~इन्दौर झोन में संचालित 21 एकलव्य आवासीय विद्यालय की टीम ने दिखाया अपना दम ~~
बड़वानी 11 नवम्बर / एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर बड़वानी के खेल मैदान पर इन्दौर झोन में संचालित 21 एकलव्य आवासीय विद्यालय की टीमो ने कबड्डी एवं बेटमिंटन स्पर्धा में अपना खेल कौशल दिखाया ।
एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर बड़वानी में सोमवार को इस स्पर्धा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष बड़वानी श्री लक्ष्मणसिंह चैहान एवं एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया ने किया । इस दौरान अतिथि द्वय ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि स्पर्धा के दौरान खिलाड़ी अपना खेल कौशल के साथ-साथ खेल भावना का भी प्रदर्शन करेंगे ।
इस दौरान खेल अधिकारी श्री मुकेश मालवीय ने बताया कि इस एक दिवसीय स्पर्धा के दौरान इन्दौर झोन के थांदला, कुक्षी, मोरडुडिया, गरडवाद, सौण्डवा, चन्द्रशेखर आजाद नगर, गुरूकुलम इन्दौर, पीवीव्हीजी इन्दौर, मेघनगर, पेटलावद, झिरन्या, अलीराजपुर, गंधवानी, राजपुर, सेंधवा, गुना, सैलाना, रोशनी, खरगोन, गुरूकुलम भोपाल, बड़वानी में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के खिलाड़ी मिनी एवं सिनियर वर्ग की स्पर्धा में अपना खेल कौशल दिखायेंगे । कबड्डी एवं बेटमिंटन की आयोजित इस स्पर्धा में विजेता टीम राज्य स्तरीय स्पर्धा में इन्दौर झोन का नेतृत्व करेगी ।
इस स्पर्धा के आयोजन के लिये एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में तीन मेट पर कबड्डी की स्पर्धा का एवं नगर पालिका के बेटमिंटन हाल में बेटमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया ।
Post A Comment: