*पलसुद~जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर अस्पताल पहुचे समाजजन किया जनसेवा कार्य व आज ही समाजजनो द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया है*~~

*पलसूद से संवाददाता उमर फारूक शैख़ की रिपोर्ट*~

पलसुद--------- नगर पलसूद में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाजजनो ने जामा मस्जिद में नात शरीफ पढ़ी व देश मे अमन चैन व शांति सद्भावना  की दुआ गई बाद इसके सुन्नत मुस्लिम जमात के पदाधिकारि व नोजवान मुस्लिम कमेटी ,राहत फाउंडेशन के सभी पदाधिकारि व नगर के सभी समाजजन द्वारा शासकीय अस्पताल पहुचकर मरीजो व सभी को फल वितरण किया गया।
ज्ञातव्य है कि मुस्लिम सुन्नत जमात पलसूद व नोजवान कमेटी पलसूद के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रक्तदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सभी मुस्लिम समाज सहित सभी समाजों के पुरुषों ने रक्तदान किया। इस दौरान 50 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया। जिसे जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचाया गया। मुस्लिम सुन्नत जमात के मिडिया प्रभारी उमर फारुख शेख ने बताया रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सब्जी मंडी के पास सामुदायिक भवन में किया गया। 2 बजे से लेकर देर शाम तक शिविर चला जिसमे सर्वसमाज को भी आमंत्रित किया गया है इस दौरान नायब तहसीलदार वंदना चौहान,थाना प्रभारी अनिल वर्मा,सदर मुस्लिम सुन्नत जमात पलसूद सादिक शैख़,प्राचार्य कासिफ हुसैन शैख़,मुस्लिम नोजवान कमेटी के सभी पदाधिकारि,सामाजिक संगठन राहत फाउंडेशन के पदाधिकारि,व नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

*पलसूद से संवाददाता उमर फारूक शैख़ की रिपोर्ट*


Share To:

Post A Comment: