कुक्षी/टांडा~समाजसेवी भानुशंकर गुप्ता की आँखों से दो लोग देख सकेगें दुनिया~~

दीपक जायसवाल टांडा~~

कुक्षी।वरिष्ठ समाजसेवी व नगर के प्रमुख किराना व्यवसायी भानुशंकर गुप्ता (60) का ह्दयाघात से आकस्मिक निधन हो गया।वे पोरवाड़ समाज महासमिति के कोषाध्यक्ष व दाताहरि देव संस्थान के सदस्य पद पर रहकर धार्मिक व समाजसेवा के क्षेत्र मे सक्रियता के साथ जीवनपर्यंत समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे।उनके निधन के बाद दुखद घड़ी मे परिजनों ने उनके नेत्रदान के संकल्प को पूर्ण कर दो लोगों को की अंधेरी जिंदगी को रौशनी देकर मानवीयता की मिशाल पेश की।एमके इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर के नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने परिजनों की मौजूदगी मे उनकी दोनों आंखों से कॉर्निया निकालकर सुरक्षित किए।
उनकी अंतिम यात्रा मे समाजजनों के साथ किराना एसोसिएशन, नगर के गणमान्यजनों ने बड़ी संख्या मे
शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उनका अंतिम संस्कार नर्मदा तट मेघनाथ घाट पर कीया गया।मुखाग्नि पुत्र मयंक गुप्ता ने दी।


Share To:

Post A Comment: