बिडवाल~राष्ट्रीय गायिका, वैष्णव समाज की गोरव स्वर कोकिला श्रीमती आशा जी वैष्णव का भजन संध्या के आयोजन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
बिडवाल~~अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय गायिका, वैष्णव समाज की गोरव स्वर कोकिला श्रीमती आशा जी वैष्णव का रविवार को बिडवाल में पाटीदार समाज के द्वारा लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर भजन संध्या के आयोजन में आई वैष्णव बैरागी समाज की राष्ट्रीय भजन गायिका आशा जी वैष्णव का वैष्णव बैरागी समाज समिति बदनावर के युवाओं के द्वारा आशा वैष्णव अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मदनदास वैष्णव, पवन वैष्णव मागुदास वैष्णव, पवनदास वैष्णव, राहुल वैष्णव, माखन वैष्णव, आदि समाज जनों ने आशा जी वैष्णव का साल श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया अभिनंदन पत्र का वाचन पवन दास वैष्णव ने किया।
यह जानकारी समिति के सदस्य राहुल वैष्णव ने दी।
Home
धार
बिडवाल~राष्ट्रीय गायिका, वैष्णव समाज की गोरव स्वर कोकिला श्रीमती आशा जी वैष्णव का भजन संध्या के आयोजन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: