बड़वानी~शिक्षकों ने किया कापी-पेन का वितरण~~

बड़वानी /ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन जिला बड़वानी के नेतृत्व में बड़वानी विकास खंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा में कुल 190 बच्चों को कॉपी पेन का वितरण आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र जाधव (विकासखंड अकादमिक समन्वयक)द्वारा किया। सामग्री वितरण के समय सुनील मुकाती बीएसी, श्री हीरालाल बडोले जन शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री भगवान सिंह मेहरा एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती हिरा अय्यर के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Share To:

Post A Comment: