बड़वानी~गृह मंत्री ने वितरित की मच्छरदानियां~~

बड़वानी /प्रदेश के गृह मंत्री एवं राजपुर के विधायक श्री बाला बच्चन ने जुलवानिया के मण्डी प्रांगण में आयोजित कायक्रम में उपस्थितों को निःशुल्क मच्छरदानियों का वितरण किया। इस दौरान उन्होने बताया कि पूर्व के वर्षो में इस क्षेत्र मंे निर्धारित सीमा से अधिक मलेरिया के रोगी मिलने पर दवाई लगी मच्छरदानियों का वितरण किया जा रहा है। इस मच्छरदानियों का उपयोग करने से मच्छरजनित रोगों सु छुटकारा मिल सकेगा। वही हमारा प्रदेश भी सन् 2027 तक मलेरिया मुक्त प्रदेश बन सकेगा।
   शनिवार को मण्डी प्रांगण जुलवानिया में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्री बच्चन ने बताया कि यह मच्छरदानियां सभी राशन कार्डधारी परिवार को निःशुल्क दी जायेगी। अतः सभी लोग दवाई लगी इस मच्छरदानी का उपयोग अनिवाय रूप से करे, जिससे जुलवानिया भी मलेरिया मुक्त क्षेत्र घोषित हो सके।
5 हजार से अधिक वितरित होगी मच्छरदानियां
    कार्यक्रम के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी श्री वसीम शेख एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुर डाॅ. एमएस सिसोदिया ने बताया कि सम्पूर्ण जुलवानिया नगर में रहने वाले प्रत्येक परिवार को उनके राशनकार्ड पर प्रति सदस्य दो के मान से एक-एक मच्छरदानी दी जायेगी। इस प्रकार लगभग 5 हजार से अधिक मच्छरदानी का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
गृह मंत्री ने बताया राज्य शासन की योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम में उपस्थित गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने राज्य सरकार की कल्याणकारी उपलब्धियों से भी उपस्थितों को अवगत कराया । इस दौरान उन्होने बताया कि बड़वानी जिले में इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत लगभग 46 हजार परिवारों को बिजली का बिल हाफ के तहत 2 करोड़ से अधिक की सब्सीडी दी गई है। जिसके कारण उनके घर का विद्युत देयक 100 रुपये में 100 यूनिट आ रहा है।
     उन्होने बताया कि जिस प्रकार किसानों का कर्जा माफ किया गया है, उसी प्रकार शीघ्र ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं का भी कर्जा माफ किया जायेगा। इस दौरान उन्होने महिलाओं को बताया कि पेंशन की राशि 3 सौ रुपये से बढ़ाकर 6 सौ रुपये प्रतिमाह कर दी गइ्र है। अब आगे इस राशि को बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जायेगा।
    कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश की सरकार ने इन्दौर-मनमाड़ रेल लाईन के लिए अपने हिस्से की 468 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इससे जिले के रहवासियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
सांगवी-जाहूर के उप स्वास्थ्य केन्द्र का 7 दिनों में होगा लोकार्पण
    कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने मौके पर ही उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या को निर्देशित किया कि वे लंबे समय से अधूरे पड़े, सांगवी, जाहूर के उप स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य पूर्ण कराये। जिससे क्षेत्र के रहवासियों को इन केन्द्रों का लाभ मिलने लगे। इस पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह में उक्त दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य पूर्ण हो जायेगा। इस पर गृह मंत्री ने उपस्थित लोगों को बताया कि एक सप्ताह पश्चात् वे इन दोनों उप स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण करने आयेंगे।
यह थे उपस्थित
     कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री वीरेन्द्रसिंह दरबार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, बीएमओ डाॅ. एमएस सिसोदिया, डाॅ. आरके दुबे, जिला मलेरिया अधिकारी श्री वसीम शेख, तहसीलदार राजपुर श्री भागीरथ वाखला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नासीर शेख ने किया।


Share To:

Post A Comment: