दसाई~~सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आयोजन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक दसाई शाखा द्वारा स्थानीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । विजेता छात्राओं को बैंक द्वारा हाथों-हाथ पुरस्कृत भी किया गया ।साथ ही सतर्क रहने के उपाय भी बताए गए।
बैंक द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में "ईमानदारी एक जीवन शैली"विषय पर आयोजन किया गया था ।
प्रथम स्थान पर बुलबुल चौहान एवं द्वितीय प्रियंका राठौर रही । शाखा प्रबंधक संजय बाहेती ने छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य पालको एवं विद्यार्थियों में एक तरह से हुनर पैदा करना है जिससे वे धोखाधड़ी एवं अन्य जालसाजी से बच सकें।
विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य है और आप ही में से बड़े से बड़े पद पर पहुंचने वाले विद्यार्थी भी हैं । आवश्यकता इस बात की है कि आप अपना पुरुषार्थ ईमानदारी एवं लगन से करें। आयोजन में विद्यालय की छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Post A Comment: