रिंगनोद~ नगर में राजपूत समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 33 वा अन्नकूट ( *श्री राम मंदिर पर* ) का आयोजन किया गया आयोजन मै प्रादेशीक पदाधिकारियो का हुआ प्रथम नगर आगमन। ~~

इस अवसर पर  समाज के गौरव , प्रतिभावानो और श्री मद् भागवत कथावाचक पण्डित जी का बाहर से प्रथम बार रिंगनोद  पधारे अतिथिगणों के द्वारा सम्मान किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में *श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला इकाई प्रदेश अध्यक्षा मंजीत कीर्तिराज सिंह* जी मिटावल अखील भारतिय क्षत्रीय महासभा संभाग अध्यक्ष श्री *दुलेसिह जी राठौड साहब* व करुणा जीजा,हेमा जीजा,समता जीजा,निर्मल जीजा,कविता जीजा व *धार जिला अध्यक्ष- भंवर हर्षदीपसिंह चौहान*,जिला महामंत्री- धर्मेंद्र सिंह जी राजावत ,जिला मंत्री-लोकेन्द्र सिंह जी बसलई जिला प्रवक्ता मोंटी बना  उपस्तिथ रहै।
प्रदेश अध्यक्षा जी ने अपने व्यक्तत्व मे समाज मे बेटियो की पढ़ाई पर विषेश जोर दियाऔर समाज के कार्यक्रमो मे बढ चढ कर सहभागीता करने की अपील कि गयी  इस कार्यक्रम के आयोजक में  रिंगनोद राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह जी , पूर्व अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह जी चौहान, श्री दशरथ सिंह जी चौहान , श्री सुंदर सिंह जी डोडीया मन्दिर के पुजारी श्री शंकरदास जी बैरागी एवं राजपुत समाज के अन्य वरिष्ठजनो एवं  सदस्यों द्वारा अतिथियो का पुष्पहार से सम्मान किया गया  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की रिंगनोद इकाई के युवा वर्ग विपिन्द्र बना रिक्किराज रिक्कि बना पिंटु बना त्रिलोक बना जितेन्द्र सिह राठौड नारु बना एव पुरी रिंगनोद श्री राष्ट्रिय राजपुत करणी सेना की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ एवं मार्गदर्शक बाबुजी के नाम से जाने जानेवाले स्व.श्री सिताराम जी चौहान साहब को समाज की और से विनम्र श्रद्धांजली दि गयी उनके परिवार द्वारा रिंगनोद करणीसेना ईकाई को 11000 रु सहयोग राशी भेंट की गयी ईसके पूर्व भी 25000 एव 5000 श्रीमति अनिता दशरथ चौहान और दशरथ जी चौहान द्वारा एव 500-500 सभी रिंगनोद करणी सेना ईकाई द्वारा सहयोग  श्री मद् भागवत् सप्ताह के दौरान दिया जा चुका है
अन्य सहयोगी के रूप में करणी सेना सरदारपुर तहसील कार्यकारी अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह  देवड़ा ,युवराज सिंह पंवार , कुलदीप सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह चौहान,राहुल प्रताप सिंह राठौर ,अशोक सिंह पंवार । उपस्तिथ रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी अतिथियों का सकल राजपूत समाज एवं युवा करणी सैनिक रिंगनोद ताउम्र आभारी रहेगा अतिथियो द्वारा समाज की अटुट परंपरा और आयोजन की सराहना कर आगामी वर्ष पुनः पधारने और मन्दिर निर्माण मै हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया संचालन अनुराग डोडीया द्वारा किया गया और आभार दशरथ सिहं चौहान ने माना।
*उक्त सुचना श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना रिंगनोद मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता कुं.अनुराग सिंह डोडिया द्वारा दी गई ।*


Share To:

Post A Comment: