*अलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर में खण्ड शिक्षा अधिकारी/ खंड स्त्रोत समन्वयक ने समीक्षा बैठक की आयोजित।*~~

*5 वी, 8 वी  में होगी इस बार बोर्ड परीक्षा।*~~

*आजाद नगर बीआरसी शेलेंद्र डावर ने लगाई शिक्षकों को फटकार इस बार रिजल्ट नही सुधरा तो होगी शाला शिक्षक पर कार्यवाही।*~~

अरशद खान कि रिपोर्ट
7024470973~~

चन्द्रशेखर आजाद नगर में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश के अनुसार  कक्षा 5 वी, 8 वी की बोर्ड परीक्षा में  33 % से कम अंक आने पर बच्चे होंगे अनुत्तीर्ण। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा होने के कारण जनपद शिक्षा केन्द्र चद्रशेखर आजाद नगर में समस्त जनशिक्षकों, खण्ड अकादमिक समन्वयको की बैठक का आयोजन किया गया है । जिसमे 5 वी , 8 वी  की परीक्षा के बारे में समस्त विधालयो के प्रधान पठाको , शिक्षकों , बच्चों, पालको , एवं शाला प्रबंधन समिति, जन - जन तक सूचना पहुचाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई है । 5वी 8वी के रिजेल्ट सुधारने, समय पर शालाये खुले और समय पर बंद हो । समस्त beo/brc के स्टॉफ , नगरीय निकाय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंदशेखर आजाद नगर, कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर ,मॉडल स्कूल , हाई स्कूल भुराघाटा, समस्त प्राचार्य  बच्चों के साथ में रैली  में उपस्थित
रहे । बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में समस्त जनशिक्षक, खण्ड अकादमिक समन्वयक , रहे।


Share To:

Post A Comment: