*लाबरिया -: उत्कृष्ट विद्यालय न.प्रा.भेरुपाडा में शाला प्रबंधन समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न* ~~

*मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447*  ~~

संकुल केंद्र लाबरिया के उत्कृष्ट विद्यालय न.प्रा.विद्यालय भेरूपाड़ा सरदारपुर धार में शाला प्रबंधन समिति के 2 वर्ष के कार्यकाल हेतु दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन हुई अध्यक्ष पद के श्री अमरसिंह डामर को निर्विरोध व दीतुबाई भूरिया को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया उक्त निर्वाचन कार्य पर्यवेक्षक श्री शेखरसिंह निर्मोले व निर्वाचन अधिकारी अनिल जायसवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ उक्त प्रक्रिया की मॉनिटरिंग बी.ए. सी.श्री मनीष चौबे व श्री अनोखीलाल चौधरी सर सरदारपुर ने की !                                                                 *सरदारपुर जिला धार से मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447*


Share To:

Post A Comment: