*मनावर~प्रशासन द्वारा नगर की मिठाई दुकानों से लिये सेम्पल*~~
                        
*नगर की दुकानों से घरेलु गैस के 16 सिलेंडर जप्त किये*~~             

निलेश जैन मनावर ~~

आगामी दिपावली त्यौहार को देखते हुऐ आज नगर की मिठाई दुकानों का स्थानीय प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया। मनावर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो के मार्गदर्शन में नगर के धार रोड, बस स्टेड की दुकानों का खाद्य आपूर्ति खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग द्वारा प्रातिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। विभिन्न दुकानों से घरेली गैस के 16 सिलेंडर जप्त किये। नगर की पांच मिष्ठान दुकानों से सैंपल लिए गए। टीम मे खाद्य विभाग से अनुराग वर्मा, विनीत मिश्रा महेन्द्र वर्मा, रामगोपाल माउटा तहसीलदार सीएस धार्वे, नायब तहसीलदार अनुराग जैन, हितेन्द भावसार, सुगंध जैन आदि थे।


Share To:

Post A Comment: