पाटी~आज विश्व मे भारतीय संस्कृति का जयघोष हो रहा है - अजेय पाटीदार~~

कमल खरते पाटी~

पाटी-  आज पाटी में विजयादशमी के उपलक्ष्य में रविवार को स्वामी विवेकानंद विद्यालय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया नगर के प्रमुख मार्ग से होकर स्वयंसेवक कदमताल करते हुए निकले जँहा स्वयंसेवको का जगह जगह मातृशक्ति द्वारा पुष्पवर्षा की गई संचलन में आकर्षण का केंद्र ध्वज के साथ चल रहे स्वयंसेवको के हाथो मे तीर कमान थे ।  कार्यक्रम के प्रारंम्भ में शस्त्र पूजन किया व अमृतवचन व गीत के पश्चात मुख्यवक्ता के रूप में खरगोन विभाग प्रचारक अजेय पाटीदार जी ने कहा कि संघ की शाखाओ में देशभक्ति जाग्रत कर राष्ट्र प्रेम सिखाया जाता है राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है शाखा में व्यक्तित्व का निर्माण होता है हम सभी सौभाग्यशाली है कि हम संघ से जुड़े और धर्म के लिए सब न्यौछावर करने के लिए तैयार खड़े है। आज हमारी मूल पर्यावरण संपदा खतरे में है भू संपदा ,वन संपदा,मृदा संपदा,जल संपदा ये सभी सम्पदा को बचाने के लिए   हमे आगे आकर कार्य करने होंगे । और कहा कि आज पूरी दुनिया हमें देख रही हैे ।आज हमारा देश विश्व का नेतृत्व कर रहा है। संघ की शाखा के माध्यम से समाज उत्थान के कार्य तेजी से चल रहे है। हम चुनोतियो को स्वीकार करते है और उसको समाप्त करने के लिए कार्य करते है इसलिए विश्व मे भारत का जयघोष हो रहा है।
पथ संचलन का समापन वापस स्वामीविवेकानंद विद्यालय में हुआ


Share To:

Post A Comment: