खंडवा~क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री,
आबकारी विभाग सहित ,पुलिस भी नहीं करना चाहती कारवाई~~
खंडवा/बीड़ रवि सलुजा ~~
अवैध शराब कारोबारियों ने गांव गांव अवैध शराब की बिक्री चालू कर रखी है छोटे-छोटे किराना दुकानदारों कुछ चंद रुपयो के कमीशन का लालच देकर शराब बेचने की ब्रिक्री कराई जा रही है और यह शराब ठेकेदार को सहेजला गांव में संचालित शराब दुकान से बिक्री का लाइसेंस दिया गया है परंतु ठेकेदार द्वारा समीप लगे गांव में अपने दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों से अपनी दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन से देसी शराब को गांव गांव पहुंचा कर बिकवाया जा रहा है यह शराब दुकान मुंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीड़ पुलिस चौकी में आता है परंतु उसे पुलिस वालों की मेहरबानी कहें या क्षेत्रिय ग्रामीणों द्वारा क ई बार अवैध शराब ब्रिक्री के संबध में शिकायत की गई परंतु कुछ उचित कार्रवाई ना करते हुए शराब ठेकेदार पर लगाम नहीं कसी जा रही है यह सिलसिला अभी भी गांव-गांव पहुंचाने का जारी है बताया जा रहा है कि संचालित देशी शराब मुख्य मार्ग पर स्थित है इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूल में पढाई कर रही छात्र-छात्राएं गुजरा करती है आए दिन शराब के नशे में धुत शराबियों द्वारा मार्ग से गुजरने वाली छात्राओं को भी शराबियों द्वारा कहने वाले अपशब्दों का भी सामना करना पड़ता है.
यहां बिक रही है अवैध शराब
सहेजला,करोली,रोहणी,धनगांव,मांडला ,उडेल,सेलानी,सुरगांव सहित अन्य गांवो मे हो रही अवैध शराब ब्रिक्री हो रही है
शासन के नियमों का नही हो रहा पालन
शराब बिक्री को लेकर शासन ने तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिचित कर रखे थे लेकिन सरकारी शराब दुकानों में यह सभी नियमों का पालन नही हो रहा है, जिसका फायदा शराब माफिया उठा रहे है और जितनी मात्रा में शराब की खरीदी करनी है, उतना एक दिन में बार-बार लाइन लगाकर खरीदा जा रहा है। चाहे हम देशी शराब की बात कहे या इंग्लिश शराब की दोनों शराब की अवैध बिक्री रोजाना हो रही है।
दुगने कीमत पर हो रही है बिक्री
अवैध शराब बेचने वाले मुनाफा के चक्कर में शराब दुकान से ज्यादा मात्रा में शराब खरीद कर दुगुने कीमत में बेचते है जिससे शराब पीने वालों को सरकारी शराब दुकान के खुलने का इंतजार नही करना पड़ता है और बड़ी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है। देशी शराब एक पाव 80 से 100 रुपये तक ब्रिक्री हो रही है
इनका कहना -
मुंदी थाना टीआई अंतिम पंवार
अवैध शराब ब्रिक्री को लेकर हमनें बीड़ पुलिस चौकी को भी निदैशित किया है अवैध शराब ब्रिक्री पर रोक लगाई जाए यदि रोक नहीं लग पाई तो बीड़ मुंदी पुलिस द्रारा संयुक्त रुप से कारवाई की जाएगी ...
Home
खंडवा
खंडवा~क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री,
आबकारी विभाग सहित ,पुलिस भी नहीं करना चाहती कारवाई~~
खंडवा/बीड़ रवि सलुजा ~~
Post A Comment: