*बैतूल~राठौर समाज शाहपुर के चुनाव संपन्न हुए,* ~~

*सुरेन्द्र राठौर अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  अंकुर राठौर बने* ~~

सचिन शुक्ला बैतूल~~

शाहपुर :- गुरुवार को राठौर क्षत्रिय समाज शाहपुर का चुनाव संपन्न हुआ । जिला अध्यक्ष अनिल राठौर के मार्गदर्शन एवं प्रकाश राठौर डोलीढाना, श्याम राठौर शाहपुर चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में शाहपुर के चुनाव संपन्न हुए । जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेंद्र पिता गणेश राठौर तथा युवा इकाई अध्यक्ष अंकुर पिता कुश राठौर बनाए गए । वही  वरिष्ठ पुरुष सदस्य में महेश प्रसाद राठौर, मुरारी लाल राठौर, द्वारका प्रसाद राठौर, कांता राठौर, मुन्नालाल राठौर को बनाया गया। महिला बरिष्ट सदस्य में श्रीमती मधु राठौर, श्रीमती कला राठौर, श्रीमती शांता बाई राठौर, श्रीमती मीना राठौर, श्रीमती प्रेमलता राठौर को बनाया गया।
कार्यकारणी में ओमप्रकाश राठौर उपाध्यक्ष, संतोष राठौर सचिव, नारायण राठौर कोशाध्यक्ष, संतोष बी.आर. राठौर को प्रचार मंत्री बनाया गया। इसी क्रम में युवा प्रकोष्ठ में जितेंद्र राठौर को उपाध्यक्ष, दीपक द्वारका प्रसाद राठौर सचिव, कमलेश राठौर कोषाध्यक्ष, गौरव राठौर को प्रचार मंत्री बनाया गया, घोषणा के बाद मिठाई खिलाकर सभी पदाधिकारियों का मुख मीठा कर शुभकामनाएं दीगई। बैठक में शाहपुर के सभी सामाजिक बंधु उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: