बैतूल~31 अक्टूबर को दिल्ली  में सरपंच मंगीता बाई समरसता आयरन लेडी पुरुस्कार से सम्मानित होंगी~~

सचिन शुक्ला /मनोज मिश्रा बैतूल~~

शाहपुर  /  सरपंच शाहपुर मंगिताबाई उइके काठमांडू नेपाल, इंडो-नेपाल समरता आर्गेनाइजेशन द्वारा बैतूल जिले की आयरन लेडी अवार्ड से 31 अक्तूबर 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में सम्मानित की जाएगी. उक्त संबंध में समरता आर्गेनाइजेशन के प्रेस सचिव संजय कुमावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्तूबर को कृष्णन मेनन भवन सभागार में भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में सांस्कृतिक शिष्ट मंडल नेपाल के भारत यात्रा पर आएंगे. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुन:उत्थान एवं भारत पुन: वैदिक कालीन जगतगुरु के आसान पर पदस्थापित हो, दुनिया का आठवां तकातवार देश हो सके. प्रेस सचिव आरएस शर्मा ने बताया कि 22 राष्ट्रों के नैतिक समर्थन से आयोजन होगा. सम्मेलन में विभिन्न राज्यों की सम्मानीय महिलाओं का आयरन लेडी समरता अवार्ड के लिए प्रदेश भर से 1765 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिसमें चयन समिति ने बैतूूूूल जिले के शाहपुर ग्राम पंचायत शाहपुर की मुखर सरपंच, सरपंच संघ की अध्यक्ष मंगिताबाई उइके का चयन आयरन लेडी अवार्ड के लिए चयन किया गया है. चयन समिति सदस्य सत्येंद्र कौर ने बताया कि आयरन लेडी समरता अवार्ड के लिए कार्यशैली के विकास एवं सेवा कार्यों का अवलोकन कर किया गया है. चयनित प्रतिभा शाहपुर सरपंच मंगिताबाई उइके अपने अनुकरणीय व्यक्तित्व एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के रुप में पहचानी जाती है. मंगिताबाई उइके ने महिलाओं को प्रेरित करने के लिए शिक्षा, स्वच्छता, समाजसेवा की रचनात्मक कार्य किए गए हैं. आयरन लेडी समरता अवार्ड समारोह में भारत-नेपाल की राष्ट्रीय संयोजक महावीर प्रसाद ठोरडी द्वारा नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति का आशीर्वाद पत्र भेंट करेंगे. मुंबई के कर्मयोगी नीरज द्वारा शाल-श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा. आयोेजन समरता आयोजन में पीतांबर आचार्य सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रकाशनंद प्रतिभा को मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगे. प्रतिभा का अवार्ड स्वीकार करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, सोनिया गांधी, मेनका गांधी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समारोेह में आने वाली आयरन लेडी प्रतिभा से भेंट कर उन्हें सम्मानित करेंगी. सरपंच मंगिताबाई उइके ने बताया कि अवार्ड में शामिल होने के लिए वे 29 अक्तूबर से जीटी से प्र्रस्थान करेगी.


Share To:

Post A Comment: