खंडवा~पटाका बाजार में नहीं सुरक्षा इंतजाम प्रशासन अनजान ~~
खंडवा/बीड रवि सलुजा ~~
दीपावली को 2 दिन शेष रह चुके हैं और बाजार में रोनक नजर नहीं आ रही है लगातार बारिश से किसानों की फसल को हुए नुकसान को देखते हुए किसान चिंतित नजर आ रहा है निमाड़ क्षेत्र पुरा किसान पर आधारित क्षेत्र है और यही किसान जब चिंतित है तो बाजार में रौनक कैसे आ पाएगी बीड़ उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगे पुनर्वास केंद्र की खाली जमीनों पर ग्राम पंचायत द्वारा आवंटन कर पटाखा बाजार लगाया गया है 2 दिनों से पटाखा व्यापारी अपनी दुकान लगाकर बैठे हैं पर खरीदारी के लिए ग्राहक इक्का-दुक्का ही पंहुच पा रहे हैं पटाखा व्यवसाई राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस साल तो मुश्किल से लागत का निकल पाना ही लग रहा है व्यापारियों का मानना है कि किसानों की फसल कम मात्रा में आने से व्यापार पर बहुत गहरा असर पड़ा है जिससे दीपावली पर रोजमर्रा की आने वाली वस्तुओं का ही चलन हो पा रहा है अभी देखा जाए तो मिष्ठान दुकानों पर भी रौनक नजर नहीं आ पा आ रही है और दीपावली को 2 दिन शेष बचे हैं जो व्यवसाय दीपावली पर हर साल मिलता था वह इस साल नहीं मिल पाएगा ...
सुरक्षा के पटाखा दुकानों पर नही मौजुद पुख्ता इंतजाम :-
उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगी खाली जमीन पर फटाका दुकान लगाने के लिए जगह का आवंटन तो कर दिया गया है परंतु पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम मौजूद नहीं है ना ही दुकानों में अग्निशामक यंत्र मौजूद है जबकि लगी दुकानों में रेत से भरी बाल्टी का होना जरूरी है वहां पानी का उचित इंतजाम भी होना चाहिए पर मौके पर कुछ मौजुद नही लेकिन यदि पटाखा बाजार में कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा दूसरी ओर ग्राम पंचायत जगह का आवंटन तो करा देती है और सुरक्षा का जिम्मा पटाखा व्यवसाई पर छोड़ दिया करती है
इनका कहना -
ग्राम पंचायत की ओर से पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाती है पानी टेंकर खडा कर दिया जाएगा. बाकी सुरक्षा के इंतजाम खुद पटाखा बेचने वाले व्यवसाई की ओर से किए जाते हैं
ग्राम पंचायत सचिव गफ्फार खान
Post A Comment: