बैतूल~मजदूरों की कैसे मनेगी दीवाली, दोनो हाथ हैं खाली  भुगतान हैं लंबित~~

पंचायत दर्पण पोर्टल भी हुआ बंद~~

सचिन शुक्ला बैतूल~~

शाहपुर / जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी पंच परमेश्वर के अंतर्गत कार्य किए मजदूरों की दीवाली इस बार बहुत मुश्किल से गुजरने वाली है। मनरेगा मजदूरों का विगत 1 महीने से मजदूरी का भुगतान लंबित है। साथ ही पंचायत पंच परमेश्वर पोर्टल बंद हो गया हैं । दीवाली त्यौहार के समय मजदूरों के दोनों हाथ खाली है। मजदूरों में त्योहार कैसे मनाए इसकी चिंता खाई जा रही है । पंचायत दर्पण  पोर्टल भी बंद है इसमें भी विगत 15 दिनों  से मजदूरी  भुगतान सामग्री भुगतान लंबित पड़े हुये हैं  ।
मनरेगा मजदूरों की दीपावली इस वर्ष सूनी रहेगी। मजदूरी के बाद भी मनरेगा मजदूरों का भुगतान लंबित पड़ा है। सरकार से पैसा न मिलने से  मजदूरों का  रुपया नहीं मिल सका है। उधर, भुगतान के लिए मजदूर लगातार बैंकों के ग्राम पंचायतों चक्कर लगाने को मजबूर हैं।साल का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आ गई है  श्रमिको को आर्थिक समस्या है। मजदूर सुबह काम में जाता है जब वापस आता है तो उसी मजदूरी से बाजार से खाद्य सामग्री खरीद कर भोजन करता है। ग्राम पंचायत जाने पर मजदूर अब सीधे झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है।
खाते में रुपया न होने के कारण मनरेगा मजदूरों का भुगतान लटक गया है। मजदूरों को भुगतान किया जा सके इसके लिए कई पत्र वरिष्ठ कार्यलय भेजे गये लेकिन खातों में पैसा नहीं आ सका है। जनपद में लगभग  हजार मनरेगा मजदूर ऐसे हैं जो भुगतान के लिए बैंकों व सरपंच सचिव के घरों की दौड़ लगा रहे हैं।  पैसे का भुगतान न होने से मनरेगा जाबकार्डधारकों के घरों के चूल्हे ठंडे होने की नौबत आ गई है।  मजदूरी भुगतान के लिए मजदूर सुबह-सुबह ही सरपंच के घर पर पहुंचकर दस्तक दे रहे हैं।  जानकारों की मानें तो मजदूरों को काम करने के सात दिन के अंदर पैसा मिल जाना चाहिए लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी जॉबकार्डधारक मजदूरी के लिए भटक रहे हैं। दिवाली में  3 दिन का समय शेष है। ऐसे में ये जॉबकार्डधारक त्योहार खराब होने की आशंका से परेशान नजर आ रहे हैं।

जनपद सीईओ केशव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि भुगतान के लिए लगातार वह उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं। पैसा आते ही मजदूरों का भुगतान कर दिया जाएगा।


Share To:

Post A Comment: