बड़वानी~हर घर दिवाली की मुहिम में सभी से सहयोग देने का आव्हान ~~

बड़वानी  / यह दीवाली “”हर घर दीवाली हो””राज्य आनंद संस्थान (अध्यात्म विभाग) मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आव्हान पर जिले में भी समस्त समाज सेवियों, व्यक्तियों, संस्थाओं, समस्त लोक सेवकों, राजनैतिज्ञों, व्यापारियों, गरीब लोगों की भलाई चाहने वाले व्यक्ति, समूहों, समाचार जगत से जुडे व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे बड़वानी जिले की आनंदम् टीम के साथ जुड़कर “हर घर दीवाली ‘‘  मुहिम में यथा सभंव सहयोग करें।
जिला आनंदम सहयोगी श्री अनिल जोशी ने बताया कि इस अभियान के दौरान शहर से लगी हुई गरीब, झुग्गी मोहल्लों जैसे रामकुलेश्वर, चूनाभट्टी, भीलखेड़ा रोड, पुनर्वास स्थल , दिव्यांग आश्रम एकलरा बसाहट, बड़गांव, अनुसूचित जाति बस्ती आदि में पाँच दीपक -बाती-तेल, एक किलो आटा, 250 ग्राम मिठाई, नमकीन, नये या पुराने कपड़े,  गरीब परिवारो को चयन करने पर उपलब्ध कराने की योजना है। 
उन्होने बताया कि पूर्व से ही बड़वानी शहर में वन विभाग के पास कारंजा चैराहा पर आनदम नेकी का घर भी बनाया गया है । जिसमें कोई भी अपने नए पुराने कपड़े या वस्तु दान कर सकता है । यदि कोई इस नेकी के घर तक नही आ सकते तो वे आनदम टीम को काल करे । जिससे आनंदम् टीम के सदस्य उनका सहयोग कर सके ।
उल्लेखनीय है कि आनंदम् विभाग की इस मुहिम में लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवम लायन श्री राम जाट द्वारा गरीब बच्चों को 300  दीवाली किट देने की योजना बनाई है ।  इसी प्रकार एकत्रि सेवा आनंद क्लब पाटी ने भी 50 किट डोनेशन करने, श्री नरेन्द्र अवस्थी शिक्षक पानसेमल ने गरीब मजदूरों के परिवारों के लिए 30 किट देने, बड़गांव के शिक्षक साथियो ने अनिल जोशी आनंदम सहयोगी के सौजन्य से ग्राम में 100 पैकेट मिठाई आदिवासी गरीब बच्चों को बाटने हेतु तैयार किये है ।
इन नम्बरो पर किया जा सकता सम्पर्क
श्री अनिल जोशी मोबाईल नम्बर 9755882222,  डॉ रामसहाय यादव 9425450285, सुश्री सुनीता शुक्ला 9165333886, श्री मनीष जोशी 9754085080, सुश्री सुधा बाजपेई 9425982463, श्री राजीव वर्मा 9993949157, श्री सचिन दुबे आशाग्राम 9329544577, श्री राम जाट 9424878800, श्री अजित जैन 9425415365, श्री अशफाक शेख 9179006188, श्री मनीष पुरोहित भायजी 9425090194, श्री राजेश कुशवाह 9753200129 से सम्पर्क किया जा सकता है।


Share To:

Post A Comment: