बड़वानी~रंगकर्म कार्यशाला में बताया मेकअप का महत्व~~
बड़वानी /शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में संचालित अल्पावधि रोजगारोन्मुखी रंगकर्म प्रशिक्षण कार्यशाला निरंतर प्रगति पर है। इन दिनों उसका मेकअप अनुभाग चल रहा है। भीमा नायक नाट्य दल की सदस्या और प्रशिक्षक प्रीति गुलवानिया ने बताया कि नाटक में निभाये जाने वाले चरित्र के अनुसार मेकअप किया जाना आवश्यक है। मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन ज्योति जोशी ने मेकअप का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आप बहुत सीमित संसाधनों से प्रभावी मेकअप कर सकते हैं। काजल, पावडर, फाउंडेशन, लिपिस्टिक, दो-तीन प्रकार के रंग, नील, खड़ी, गेरू जैसी आधारभूत वस्तुओं से शानदार रंगकर्मीय मेकअप किया जा सकता है। श्रीमती जोशी ने प्रशिक्षुओं को मेकअप करके बताया और उसका अभ्यास करवाया। आयोजन में सहयोग अंतिम मौर्य, ग्यानारायण शर्मा, रितु बर्फा, अंशुल सुलिया, राहुल मालवीया, रवीना मालवीया, डाॅ. मधुसूदन चैबे का रहा।
Post A Comment: