बड़वानी~वृद्ध माता को मिला न्याय, नही भटकना पड़ेगा अब दर-दर~~


बड़वानी /परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी में श्रीमती लक्ष्मी बाई पति राधेश्याम लोनखेड़े निवासी बड़वानी ने बेटे बहू के खिलाफ आवेदन देकर बताया कि उनके बेटे-बहू उन्हे अपने साथ नही रखते है। एवं उन्हे परेशान करते है। अब वृद्धावस्था की इस उम्र में वे कहां पर जाये।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमंत जोशी के निर्देशन में परिवार परामर्श केन्द्र बड़वानी में वृद्ध महिला के बेटे बहू को बुलाकर काउंसलिंग की गई।  बेटे व बहू को बुलाकर समझईश दी गई तथा मां को घर में रहने वह उसका खर्च वहन करने की सलाह दी गई । इस पर दोनों पक्षों में आपसे समझोता हुआ बेटे बहू ने स्वीकार किया कि अब वृद्ध मां को किसी भी तरह से परेशान नहीं करेंग,े वह सहयोग करेंगे। समझोते में परिवार परामर्श केंद्र की एएसआई श्रीमती रेखा यादव, काउंसलर श्रीमती अनिता चोयल, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, श्रीमती अजीत कौर सलूजा की मुख्य भूमिका रही।


Share To:

Post A Comment: