बड़वानी~धनवंतरी जयंती एवं धनतेरस पर लोगों को निःशुल्क पिलाया जायेगा स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा~~
बड़वानी /जिला आयुष विभाग द्वारा भगवान धनवंतरी जयंती एवं धनतेरस के दिन 25 अक्टूबर को लोगों को निःशुल्क दीर्घायु हर्बल काढ़ा पिलाया जायेगा। साथ ही लोगों को निरोगी काया बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, आयुर्वेद औषधियों के बारे में भी बताया जायेगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय परिसर बड़वानी में स्थित जिला आयुष चिकित्सालय में 25 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला आयुष अधिकारी श्री एचएस तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर लगाये जाने वाले इस चिकित्सा शिविर में लोगों को दीर्घायु के लिए हर्बल पेय काढ़ा पिलाया जायेगा। इसक काढ़ा में गिलोय, सूरजना एवं आंवला के तत्व रहेंगे। जो अमजनों को एनिमिया सहित अन्य रोगों को दूर करने, उन्हे स्वस्थ्य बनाये रखने में प्रभावी रहेंगे।
डाॅ. तोमर ने बताया कि शिविर के दौरान ही आयुर्वेद की महत्ता पर प्रदर्शनी एवं भाषण के माध्यम से भी जनजागृति का कार्य किया जायेगा। जिससे आमजन इस जानकारी का उपयोग करते हुए घरो-खेतों-जंगलों में उपलब्ध होने वाली जड़ी-बूटियों का उपयोग सहजता से कर सके।
Home
बड़वानी
बड़वानी~धनवंतरी जयंती एवं धनतेरस पर लोगों को निःशुल्क पिलाया जायेगा स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा~~
Post A Comment: