*मनावर~ दैनिक भास्कर की आरती बुक संग्रह पुस्तक का विमोचन किया*~~
निलेश जैन मनावर ~~
दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित आरती बुक संग्रह पुस्तक का विमोचन बालिपूर धाम श्री अंबिका आश्रम के संत श्री योगेश महाराज तथा मनावर नःपाः अध्यक्ष संगीता पाटीदार एवं वरिष्ठ काग्रेस नेता शिवराम पाटीदार तथा सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा व पार्षदों द्वारा किया गया । सर्वप्रथम आरती संग्रह बुक को नगर के सभी धार्मिक स्थलों तथा बालिपूर में बाबा गजानंद महाराज की प्रतिमा के समक्ष चरणों में समर्पित कि गई । यह आरती संग्रह बुक मनावर, गंधवानी, बाकानेर, सिंघाना, उमरबन, टोंकी के दैनिक भास्कर अखबार के साथ पाठकों को नि:शुल्क दी जायेगी । दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित आरती बुक संग्रह पुस्तक के लेकर संत श्री योगेशजी महाराज ने कहा कि आरती संग्रह अखबार कि एक सबसे अच्छी धर्म के प्रति जागरुक पहल है । इस अवसर पर नःपाः अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार ने कहा कि अखबार द्वारा आरती संग्रह के माध्यम से दीपावली पूजन विधी एवं सभी देवी देवताओं की आरती होने से इस संग्रह का महत्व बड़ गया है। आरती बुक संग्रह को लेकर क्षेत्र के जागरुक पाठकों ने कहा कि हर वर्ष अखबार द्वारा सरहानीय प्रयास किया जाता है । आरती बुक विमोचन के अवसर पर भाजपा नेता सुरेश पाटीदार, रवि मित्तल, सुनील गुप्ता, सलीम खान, अरशद कुरैशी, विकास शर्मा, इंजीनियर चंचल सेनानी, पार्श्वनाथ एड एजेंसी के संचालक निलेश जैन, मार्केटिंग असिसटेंड राजेन्द्र मन्डाड, एवं कई भाजपा काग्रेस के नेता मोजूद थे ।
Post A Comment: