पाटी~रूम टू रीड का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न~~
कमल खरते पाटी~~
पाटी :- रूम टू रीड संस्था द्वारा शासकीय स्कूलों में विद्यार्थी का शिक्षा का स्तर व शाला शिक्षण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण हाई सेकेंडरी स्कूल चौकी व बोकराटा में रखा गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों से पठन आयामों पर चर्चा, समूह प्रजेंटेशन, पुस्तकालय गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई । जिसका वहीं पर प्रजेंटेशन भी किया । प्रशिक्षण में संस्था के सेलर ट्रेनर , मास्टर ट्रेनर व जन शिक्षक मौजूद रहे । प्रशिक्षण का अवलोकन सर्व शिक्षा अभियान अधिकारी व रूम टू रीड अधिकारी द्वारा किया गया।
Post A Comment: