बड़वानी~बड़गांव स्कूल में आनंदम् सहयोगियो ने बाटे 100 से अधिक मिठाई के पैकेट एवं फटाखे~~
बड़वानी /राज्य आनंदम् संस्थान के अव्हान पर बड़गांव स्कूल के आनंदम् सहयोगी शिक्षको ने ‘‘ हर घर दिवाली ‘‘ अभियान के तहत स्कूल के 100 से अधिक विद्यार्थियो एवं ग्राम के बच्चों को मिठाई के पैकेट वितरित किये है।
संस्था के शिक्षक एवं आनंदम् सहयोगी श्री अनिल जोशी ने बताया कि विद्यार्थियो एवं बच्चो को बाटे गये इस पैकेट में मिठाई एवं फटाखे थे । दिवाली के पूर्व वितरित इस पैकेट में रखे फटाखे को विद्यार्थियो एवं बच्चों ने जहाॅ संस्था में ही चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया वही मिठाई एक दूसरे को खिलाकर आपसी सौहार्द की प्रेरणा प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती राजकुवार बाई, पूर्व सरपंच श्री चुन्नीलाल, शिक्षक एवं आनंदम् सहयोगी सर्वश्री अशफाक शेख, मनोज केशरी, शरद रावत, राजेन्द्र चैहान, रामकिशन पंवार एवं श्रीमती रेखा बामनिया सहित संस्था के समस्त विद्यार्थी एवं ग्राम के बच्चे उपस्थित थे ।
Post A Comment: