बड़वानी~गौशाला बड़वानी में प्रारंभ हुई गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन~~
बड़वानी /गौशाला बड़वानी में गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का शुभारंभ धनतेरस के दिन किया गया। इस मशीन के माध्यम से साढ़े चार किलो गोबर के माध्यम से डेढ़ किलो लकड़ी बनाई जायेगी। इस लकड़ी का उपयोग हवन के साथ-साथ अंतिम संस्कार में भी किया जा सकेगा। धुआंरहित इस लकड़ी के उपयोग से पर्यावरण की रक्षा भी हो सकेगी।
मध्यप्रदेश गौ-सेवा संवर्धन बोर्ड भोपाल से प्राप्त 10 लाख के अनुदान से स्थापित इस मशीन का शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. प्रकाश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ गौ-सेवक श्री तुलसीराम यादव, श्री गोपाल खण्डेलवाल, श्री पुरूषोत्तम यादव, श्री केपी जेमन, श्री अनिल जोशी, श्री धनराज यादव, पशु चिकित्सक डाॅ. महेन्द्र बघेल, डाॅ. सारवी दुबे, श्री मोहन भाई, श्री लखन विश्वकर्मा सहित अन्य गौ-सेवक उपस्थित थे।
Post A Comment: