बड़वानी~धनतेरस पर अंतःवासी बच्चों को मिला शिक्षा अर्जन के लिए धन~~
बड़वानी /दीप से दीप जले, दूर हो काला अंधियारा, अमावस्या का घना अंधियारा दूर भागाता नन्हा दीप हमारा’ कुछ इस तरह से संवेदनशील भाव संजोकर बच्चों को शिक्षा के लिए आॅरेकल के आर्थिक सहयोग से लेपरा सोसायटी मध्यप्रदेश द्वारा चाहा परियोजना अंतर्गत आशाग्राम के कुष्ठ अंतःवासी एवं हर्ष नगर सेंधवा के बच्चों को विद्या अध्ययन हेतु आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
बच्चों को धनतेरस पर शिक्षा अर्जन के लिए मिले आर्थिक संबल ने मानो बच्चों की दीपावली की खुशियां उजाले से भर दी। बड़वानी जिले के आशाग्राम ट्रस्ट के 25 तथा हर्ष नगर सेंधवा के 4 बच्चों को आवश्यकतानुसार प्राथमिक से लगाकर उच्च शिक्षा हेतु जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. सुरेखा जमरे, ट्रस्ट के सचिव डाॅ. शिवनारायण यादव, लेपरा के राज्य समन्वयक श्री नवीन सातले व सीस्टर सूसो के द्वारा चेकर वितरित किये गए। जिसमें 13 छात्र एवं 16 छात्राऐं लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर लेपरा के राज्य समन्वयक श्री सातले ने बताया कि शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता का उद्देश्य बच्चों के भविष्य को संवारना है जिसके तहत बच्चों के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक स्तर पर सफलता प्राप्त कर परियोजना के भावों को साकार करना है।
ट्रस्ट के सचिव डाॅ. यादव ने बच्चों के पालकों से शिक्षा के लिए दी गई आर्थिक सहायता का सदुपयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन लेपरा सोसायटी के श्री सतीष चैधरी ने किया। बच्चों को जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. जमरे ने भी प्रेरक संदेश दिये।
इस दौरान ट्रस्ट के श्री सचिन दुबे, मनीष पाटीदार, लेपरा सोसायटी के श्री अमरनाथ प्रसाद, आशाग्राम के सर्वश्री प्रकाश बारिया, दयाराम, विजय भावरे, अशोक शिन्दे आदि उपस्थित थे।
Post A Comment: