बड़वानी~अपने साथ देष के उद्यमियों की दीपावली भी करेंगे रोषन~~
बड़वानी /मैं शपथ लेता हूँ कि दीपावली का पर्व मनाने के लिए स्थानीय बाजार से स्वदेषी वस्तुओं का क्रय करूंगा। आॅनलाइन उपहार एवं सज्जा सामग्री खरीदने की अपेक्षा अपने क्षेत्र के दुकानदारों से खरीदुंगा। रोषनी के लिए कुम्हार भाई-बहिनों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दीपक लाऊँगा। चीन एवं अन्य देषों में निर्मित वस्तुओं की अपेक्षा अपने देष में बनी हुई वस्तुओं से स्वयं के साथ ही मेरे देष के उद्यमियों की दीपावली को भी रोषन करूंगा। यह शपथ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया के साथ काॅलेज के युवा विद्यार्थियों ने ली। प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में यह आयोजन हुआ। कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने विद्यार्थियों का उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जब तक प्रत्येक घर लघु एवं कुटीर उद्योग में नहीं बदलेगा और प्रत्येक परिवार से कुछ उद्यमी नहीं तैयार होंगे तब तक विदेषी वस्तुओं पर निर्भरता समाप्त नहीं होगी। उत्पादन में मात्रात्मक वृद्धि के साथ ही गुणात्मक वृद्धि होना भी आवष्यक है। अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद उपभोक्ताओं की मानसिकता में बदलाव करेंगे। इस अवसर पर किरण वर्मा, राहुल मालवीया, शुभम सेन, राहुल मालवीया, राहुल वर्मा, सचिन सेन, संदीप चैहान, मगाराम जाट, तुकाराम मुजाल्दे, रवीना मालवीया, विधि लोनारे, कोमल सोनगड़े, आवेष खान, अजय चांदोरे सहित अनेक विद्यार्थी उपलब्ध थे। उन्होंने स्वदेष जिंदाबाद के नारे भी लगाये।
Post A Comment: