बैतूल~नेशनल हाईवे 69 पर आपस में भिड़ी मोटरसाइकिल 2 की मौत~~

सचिन शुक्ला बैतूल~~

शाहपुर -  ब्लॉक के ग्राम कुंडी  के समीप  बीती शुक्रवार की रात 8 बजे दो मोटरसाइकिल सवार ग्रामीण आपस में भिड़ गये ग्राम भौंरा से साप्ताहिक बाजार कर शाहपुर  की ओर जा रहे mp48 mt  3408 पर अनिल पिता हिंमू धुर्वे, सुमरती पति अनिल धुर्वे और उनका एक 9 वर्षीय बालक के साथ शारदा बाई निवासी  मूढा एक ही होंडा शाइन बाइक पर सवार होकर भौंरा बाजार से घर आ रहे थे।  दूसरी ओर कुंडी से भौरा की ओर जा रही mp48 MK 8071 डीलक्स बाइक पर निकलेश इवने और मुकेश परतें निवासी दौड़ी दोनों डीलक्स बाइक पर सवार होकर भौरा की ओर जा रहे थे। दोनों बाइक  सीधी सड़क पर  आमने-सामने टकराने से हादसा इतना भीषण हो गया कि दोनों बाइक पर सवार सभी लोग बेहोश हो गए जिसके बाद आने जाने वाले राहगीरों के द्वारा शाहपुर पुलिस थाना एवं भौरा चौकी और 100 डायल के माध्यम से पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। जैसे ही शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पराशर को घटना की सूचना मिली वैसे ही अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे साथ ही थाना प्रभारी दीपक पराशर ने अपनी टीम की मदद से सभी घायलों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया मामला गंभीर होने के कारण कुछ देर बाद निकलेश इवने दौड़ी और सुमरति पति अनिल धुर्वे और उनके 9 वर्षीय पुत्र निवासी ग्राम मूढा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान अनिल और उसके 9 वार्षिक पुत्र की मौत हो गई  अनिल की पत्नी सुमरती हालत  गंभीर बताई जा रही है जिसे डॉक्टरों ने नागपुर रिफर  किया है ।


Share To:

Post A Comment: