*बाग\टांडा~पोलिथिन मुक्त भारत-पोलीथिन मुक्त गाँव का क्रियान्वयन*~~

म.प्र.आँचलिक पत्रकार संघ की महत्वपूर्ण भूमिका~~

दीपक जायसवाल टांडा मो 9685833838~~

बाग  / राष्ट्र के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के आव्हान, पोलिथिन मुक्त देश के लिए म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ धार जिला ईकाई ने भी अपनी अहंम भूमिका का निर्वहन किया गया।
पिछले दिनों बाग से इस अभियान की शुरूआत म.प्र.आँचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन काबरा के नेतृत्व मे,जिलाध्यक्ष राकेश कुमरावत, प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश मुकाती की उपस्थिति मे,राजपुत समाज यूवासंगठन के पत्रकारिता सम्मान समारोह मे पत्रकारों व नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे किया गया।
अतिथियों ने अपने उदबोधन मे कहा कि आप जब भी घर से बाहर खरीदी के लिए निकलों तो हाथ मे झोला लेकर ही निकलें।पोलीथीन ने अपनी झोलेवाली इन परम्पराओं को ही लुप्तप्राय कर दिया था।जिसके चलते हम पोलिथिन के आश्रित हो गयें थे,और हमारे घर से कपड़ों के झोलों का ही अभाव हो गया।आँचलिक पत्रकार संघ अपनी इस पूरातन परम्पराओं को पूनजागृत करने के लिये हेण्डल के झोलों का निःशुल्क वितरण की शुरुआत हम बाग से कर रहे है।अब आप बाजारों मे खरीदी के लिये जब भी जावें, इन झोलों को साथ मे रखकर ही पोलिथिन को बाय बाय कर दे।
इस योजना को मूर्तरुप देने के लिए आँचलिक पत्रकार संघ के रितेश काबरा ने अपने मित्रों, साथियों के साथ बाग नगर के विभिन्न मौहल्लों मे घर-घर जाकर,निःशुल्क थैलीयाँ वितरण कर, नगरवासियों को प्रोत्साहित किया।इस पहल व कार्य का नगरवासियों ने स्वागत कर, संघ का आभार मानते हुएँ, पोलिथिन के बहिष्कार का संकल्प भी लिया।
पोलीथीन मुक्त भारत-पोलीथिन मुक्त गाँव, म. प्र. आँचलिक पत्रकार संघ एवं एकलव्य ग्रामीण सामाजिक संस्था बाग* का अभियान नगर मे यूवाओ की टोली,रितेश काबरा, राहुलसिंह राठौर, सोमेश सावलिया के नेतृत्व मे नगर के मौहल्लों मे घर-घर पहुंच कर मूर्तरुप दिया जा रहा है।


Share To:

Post A Comment: