पाटी~हर घर पर दिवाली की मुहिम में सभी के सहयोग से नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर दिया सहयोग~~
कमल खरते पाटी~~
पाटी :- पाटी नगर में एकैत्रि सेवा समिति ने नगरवासियों के अपार सहयोग से ऐसे गरीब परिवार के बच्चे को जो अपनी आर्थिक स्थिति से कमजोर होने से दीपावली की खुशियां नही मना पाते है। ऐसे गरीब परिवार के बच्चो को नगरवासियों के सहयोग से हैप्पी दिवाली कीट का वितरण किया गया, हैप्पी दीपावली कीट की इस छोटी सी पहल को नगर वासियों ने सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर अपार सहयोग प्रदान किया। रविवार को बोकराटा रोड स्थित बीस खोली, देरवालिया रोड बीस खोली, वाल्मीकि मोहल्ला, जनजाति मोहल्ले में किट का वितरण किया। समिति सदस्यों ने बताया कि दिवाली के पूर्व हमने विचार बनाया की हम इस वर्ष ऐसे गरीब परिवार जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण दीपावली की खुशियां नहीं मना पाते हैं। ऐसे परिवार को भी दीपावली पर्व मनाने का हक है, इस दीपावली महापर्व में गरीब परिवार के बच्चे व परिवार के सदस्य भी अपनी खुसी बाट सके, इसलिए एकैत्रि समिति ने नगरवासी को सोशल मीडिया के माध्यम से इस पहल में जोड़ने की कोशिश की, समिति के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया की इस सक्रिय पहल से ग्रामीणों प्रेरित हुए और इस मुहिम का हिस्सा बनकर पूरा सहयोग दिया। इस पहल के सफल प्रयास से आज रविवार को 110 किट का वितरण ऐसे गरीब बच्चों के बीच जाकर बांटा गया। जिसको पाकर बच्चे के चेहरे खिल उठे , बच्चो के चेहरे पर बढ़ा उत्साह लग रहा था। इनको देखकर नगर वासियों को भी बहुत खुशी हुई, ओर कहा कि गरीब परिवार भी हमारे साथ दीवाली मनाएंगे और अपनी खुशियां बाटेंगे। प्लास्टिक मुक्त को लेकर किट का वितरण कागज की थैली में किया गया । ग्रामवासियों के अपार सहयोग का समिति सदस्यों ने आभार माना।
Home
बड़वानी
पाटी~हर घर पर दिवाली की मुहिम में सभी के सहयोग से नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर दिया सहयोग~~
कमल खरते पाटी~~
Post A Comment: