कडोदकंला~~करवा चौथ का चांद निकला, पूजा अर्चना कर व्रत का हुवा समापन~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
कडोदकंला~~करवा चौथ का चांद निकला, पूजा अर्चना कर व्रत का हुवा समापन~~
दिन भर से अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर किया गया करवा चौथ का उपवास एवं व्रत चांद निकलने पर महिलाओं द्वारा अपने पति की पूजा एवं चंद्र दर्शन कर व्रत का समापन किया गया।
विवाहित जोड़ों ने चंद्रमा की पूजा अर्चना कर व्रत का समापन किया। पति एवं पत्नी दोनों ने एक साथ भगवान चंद्रमा की पूजा की, उनके सन्मुख दीप प्रज्वलित किया एवं धूप आरती इत्यादि से पूजा की चंद्रमा की पूजा करने के पश्चात पतियों ने पानी पिलाकर एवं मिठाई खिलाकर अपनी पत्नीयों का उपवास समाप्त करवाया।
पत्नीयों ने पतियों के पैर छूकर बदले में जीवन भर का साथ मांगा। चंद्रमा की पूजा करने के पश्चात दंपत्तियों ने अपने परिवार में वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लिया।
Home
धार
कडोदकंला~~करवा चौथ का चांद निकला, पूजा अर्चना कर व्रत का हुवा समापन~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
Post A Comment: