*पलसूद~स्कूलों मे होगा शाला प्रबंधन समिति का निर्वाचन गठन,समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा, पर्यवेक्षक की उपस्थति मे निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगा* ~~

उमर फारूक शैख़ की रिपोर्ट*~~

पलसूद :- नगर के जनशिक्षा केंद्र कन्या उमावि पलसूद अंतर्गत, प्राथमिक माध्यमिक स्कूल के समस्त शिक्षकों का शाला प्रबंधन समिति के निर्वाचन गठन हेतु मध्यप्रदेश राजपत्र स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, समग्र शिक्षा अभियान के जिला मिशन संचालक, डीपीसी के निर्देशन मे  प्रशिक्षण जनशिक्षा केंद्र पर जनशिक्षक एससी.राठौड़ द्वारा दिया गया प्रत्येक स्कूल मे 21 अक्टूबर को पर्यवेक्षक की उपस्थिति मे निर्वाचन की प्रक्रिया प्रधानपाठक, वरिष्ठतम शिक्षक द्वारा की जाएगी प्रत्येक स्कूल की समिति मे 18 सदस्य होंगे उनमे से कम से कम तीन चौथाई स्कूल मे नामांकित बच्चो के पालको या अभिभावकों का समिति मे प्रतिनिधित्व कुल नामंकित बच्चों के अनुपात मे होगा।
दो सदस्य स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचित प्रतिनिधि होंगे। प्रधान शिक्षक या स्कूल की वरिष्ठतम महिला शिक्षक समिति कि सदस्य होंगी।प्रधान शिक्षक या वरिष्ठतम  शिक्षक समिति का पदेन सदस्य सचिव होगा, समिति के सदस्यों मे  से 50 प्रतिशत महिलाये होंगी, समिति का एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष होगा, इनका निर्वाचन समिति के निर्वाचित पालको या अभिभावकों मे से किया जायेगा परन्तु यदि अध्यक्ष महिला नहीं है तो उपाध्यक्ष कोई महिला ही होंगी, निर्वाचित प्रतिनिधि, पार्षद/पंच तथा शिक्षक जिसमे प्रधान शिक्षक या वरिष्ठतम शिक्षक, सम्मिलित है निर्वाचन मे भाग लेने के लिए  पात्र नहीं होंगे, न ही उन्हें मत देने का अधिकार होगा ।बीआरसी राजेश मालवीय द्वारा बताया की सम्पूर्ण प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी सर्कुलर अनुसार दिया जाने हेतु निर्देशित किया गया प्रधान पाठक, शिक्षक धन्नालाल जमरे, ऐलाश डावर, आशीष कुशवाह, अमित कोचक, लोकेश भावसार, चेतन गुप्ता, मखमुद्दीन शैख़, सत्तार खान, केवल अलावे, दिलीप चौहान, जामसिंग पीडिया, काशीराम जमरे, महेश खरते, सुरबान रावत, कलसिंग पीपलोदे, कमलसिंह बघेल, रावजी रावत सहित अधिक संख्या मे शिक्षक उपस्थित रहे।
*पलसुद से संवाददाता उमर फारूक शैख़ की रिपोर्ट*


Share To:

Post A Comment: