दसाई~19 अक्टूबर शनिवार को दसाई नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा व ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या का आयोजन~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
दसाई~~ श्री श्याम परिवार मध्य प्रदेश द्वारा श्याम प्रचार गुणगान यात्रा के अंतर्गत दिनांक 19 अक्टूबर शनिवार को दसाई नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा व ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या का आयोजन~~
हॉस्पिटल रोड शासकीय दूध डेरी के पास सरदार पटेल चौक पर होगा। जिसमें खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति भजन गायक सौरभ वर्मा कोलकाता, कोमल तिवारी कानपुर,अमित पारीक मक्सी एवं स्वीटी देवेश चौहान धार की भजन मंडली द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
19 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10 बजे खाटू श्याम की निशान यात्रा श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह के रूप में आयोजन स्थल हॉस्पिटल रोड शासकीय दूध डेरी के पास सरदार पटेल चौक पहुंचेगी। जहां पर बाबा श्याम का भव्य दरबार लगेगा। बाबा के दरबार में छप्पनभोग, बाबा का भव्य श्रृंगार पावन ज्योत दर्शन व इत्र वर्षा होगी।
रात्रि 8 बजे से खाटू श्याम के भजनों की भजन संध्या का आयोजन प्रारंभ होगा।। आयोजन को लेकर खाटू श्याम परिवार के सदस्य द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। आयोजन में श्याम परिवार के हजारों भक्त प्रेमियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Home
धार
दसाई~19 अक्टूबर शनिवार को दसाई नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा व ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या का आयोजन~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
Post A Comment: