*धार/सरदारपुर आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 24 पेटी गोवा विदेशी मदिरा सहित दो आरोपी एवं स्विफ़्ट कार*~~
*मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447*~~
*धार कलेक्टर श्रीमान श्रीकांत भनोट के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमान नागेश्वर सोन केसरी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी व्रत सरदारपुर श्रीमती बसंती भूरिया के नेतृत्व की गई कार्यवाही*
आज दिनांक 18,10 ,2019 को मुखबिर की सूचना पर धार कलेक्टर श्रीमान श्रीकांत भनोट के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमान नागेश्वर सोन केसरी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी व्रत सरदारपुर श्रीमती बसंती भूरिया के नेतृत्व में इंदौर अहमदाबाद रोड भोपावर फाटा के पास से एक स्विफ्ट कार में 24 पेटी गोवा विदेशी मदिरा जिसकी कीमत 430000 लगभग आंकी गई है उक्त प्रकरण में दो आरोपी रामचंद्र और मुकेश गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर एवं आरक्षक अमृतलाल में गाया गोपाल सिंह ठाकुर एवं ईश्वरलाल का सराहनीय योगदान रहा ! *सरदारपुर जिला धार से मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447*
Home
धार
*धार/सरदारपुर आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 24 पेटी गोवा विदेशी मदिरा सहित दो आरोपी एवं स्विफ़्ट कार*~~
*मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447*~~
Post A Comment: