राजोद~अन्तर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई सम्पन्न, क्षेत्र के एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी हुए परीक्षा में सम्मिलित~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

अन्तर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2019 का आयोजन 19 अक्टूबर को किया गया जिसमें राजोद व लाबरिया क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से सहभागिता की, जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय साजोद, सुराज कान्वेंट स्कूल, अर्चना विद्यापीठ, शक्ति विद्यापीठ, जैन पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट स्कालर्स अकेडमी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय लाबरिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया उल्लेखनीय है। उक्त समस्त विद्यालयों में कक्षा 5 व 6 में 159 तथा कक्षा 7 से 12 तक 861 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में समस्त विद्यालयों के शाला प्रमुखों एवं संचालकों का सहयोग सराहनीय रहा। यह जानकारी गायत्री परिवार के परिजन एवं राजोद सेक्टर प्रभारी रमेशचंद्र अग्निहोत्री द्वारा दी गई।


Share To:

Post A Comment: