*मनावर~धार महू सांसद छ्तरसिंह दरबार ने किया नर्मदा डुब प्रभावित क्षेत्र का दौरा* ~~

निलेश जैन मनावर~~

धार महू सांसद छ्तरसिंह दरबार द्वारा आज नर्मदा में डुब प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों की समस्या की जानकारी ली गई था शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण करवाने की बात कही । नर्मदा बचाओं आंदोलन के रणवीर सिंह तोमर कार्यकर्ता द्वारा सांसद को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया। द्वारा ग्राम सेमल्दा में पहुचकर माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की गई । दौरे में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, मोहन भायल्, नारायण सोनी , हेमन्त खटोड़, गणेश जर्मन, राधेश्याम मुकाती, राजपाल चौहान, सहीत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन मोजूद थे ।


Share To:

Post A Comment: