बड़वानी~अवैध बालू ले जाते तीन डंपर जप्त~~

बड़वानी / खनिज अधिकारी बड़वानी श्री रविंद्र परमार ने अवैध बालू रेत परिवहन करते हुए तीन डंपर को जप्त किया है । खनिज अधिकारी श्री परमार ने रविवार को दोपहर में इस कार्रवाई के दौरान जप्त तीनों डंपर को कलेक्ट्रेट परिसर बड़वानी में खड़ा करवा कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।


Share To:

Post A Comment: